बिहारभूमि (BiharBhumi) – जमाबंदी पंजी,नागरिक का पंजीकरण तथा उपलब्ध सेवाएं।

biharbhumi

बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमाबंदी पंजी,भू-लगान, दाखिल खारिज,परिमार्जन,भू-मानचित्र,भू-अभिलेख,एल.पी.सी. इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया है। इसके लिए बिहारभूमि पोर्टल को उपयोग कर सकते हैं। राज्य के आम नागरिक बिहारभूमि पर अपना पंजीकरण तथा लॉगिन कर उपलब्ध सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

बिहारभूमि (BiharBhumi) तथा विभाग।

बिहारभूमि (biharbhumi.bihar.gov.in) राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का एक ऑफिसियल पोर्टल है। जिसमें भूमि से सबंधित कार्य को ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। बिहारभूमि पोर्टल में विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे- जमाबंदी पंजी निकालना,निबंधन के साथ दाखिल खारिज का प्रपत्र, भू-लगान, SMS अलर्ट सेवा,दाखिल खारिज आवेदन करना,परिमार्जन,भू-मानचित्र,भूमि न्यायाधिकरण,भू-अभिलेख,एल.पी.सी. तथा सबंधित अन्य कार्य को आसानी से कर सकते हैं।

बिहारभूमि में उपलब्ध सेवाएं-

दाखिल खारिज का आवेदन तथा स्थिति।भू-लगान।
एल०पी०सी० आवेदन और स्थिति।जमाबंदी पंजी।
नागरिक लॉगिन।परिमार्जन।
भू-अभिलेख।SMS सेवाएं अलर्ट।
ई-मेपिंगभूमि न्यायाधिकरण
सरकारी भूमि का दाखिल खारिज।

बिहार जमाबंदी पंजी देखें-

  • फर्स्ट ऑफिसियल साइट को खोलें और जिला नाम, अंचल नाम को चुनें तथा ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद हल्का नंबर तथा मौजा नाम को चुनें।
  • अब, कोई सारे विकल्प दिखाई देगा जैसे- भाग बर्तमान, पृष्ट संख्या बर्तमान,रैयत का नाम से, प्लॉट नंबर से, खाता नंबर, जमाबंदी संख्या, समस्त पंजी-2, कंप्युटरीकृत जमाबंदी संख्या इत्यादि में से किसी को भी चयन कर भरें।
  • सुरक्षा कोड को बॉक्स में डालने के बाद ‘Search’ बटन पर क्लिक करना है।
bihar jamabandi panji

नागरिक का रजिस्ट्रैशन

आम नागरिक बिहारभूमि पोर्टल में नया पंजीकरण कर म्युटेशन आवेदन कार्य को पूरा कर सकते हैं। नया रजिस्ट्रैशन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-

  • Step-1: ऑफिसियल साइट के Registration बटन पर क्लिक करें।
  • Step-2: पंजीकरण फॉर्म में नाम,जन्म तिथि,जेन्डर,आधार नंबर,मोबाईल नंबर,ईमेल आदि को भरें।
  • Step-3: यूजर का पता जैसे- गाँव,जिला,राज्य,पिन कोड विवरण को लिखें।
  • Step-4: फिर, कैप्चा कोड को लिखें और ‘Register Now’ बटन क्लिक कर पंजीकरण पूरा करें।
user register biharbhumi

विभाग के संपर्क विवरण।

फोन नंबर: 18003456215

ईमेल आईडी: emutationbihar@gmail.com

मुख्य कार्यालय: पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना- 800015

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

Q. एल० पी० सी० क्या होता है और इसका फुल फॉर्म बताएं?

एल०पी०सी० अर्थात भूमि कब्जा प्रमाण पत्र, जिसे बिहारभूमि से आवेदन तथा स्टैटस चेक किया जा सकता है। एल०पी०सी० का फुल फॉर्म ‘Land Possession Certificate’ होता है।

Q. किस्तावर क्या होता है और इसकी आवश्यकता क्यों?

भूमि के खंड यानि खेत जो चारों तरफ से जो मेड़ों से बना होता है, उसका नक्शा बनाना ही ‘किस्तावर’ कहलाता है। किस्तावर का जरूरत भूमि स्वामित्व,सर्वेक्षण तथा भूमि से सबंधित जानकारी आसानी से प्रदान करने में मदद मिलता है।

Q. BiharBhumi में रजिस्टर करने पर क्या लाभ होगा?

यदि यूजर रजिस्ट्रैशन करता है तो SMS अलर्ट प्राप्त करने में समर्थ होगा,दाखिल खारिज आवेदन,एल०पी०सी० अप्लाई इत्यादि कर सकता है।

Was this article helpful?
YesNo