भू नक्शा उत्तराखंड ऑनलाइन निकालें, राजस्व विभाग के हेल्पलाइन नंबर तथा लेयर्स प्रकार।

bhunaksha uttarakhand

उत्तराखंड राज्य के भू नक्शा को अब ऑनलाइन माध्यम से विवरण को चेक किया जा सकता है। क्योंकि राजस्व बोर्ड ने आम यूजरों के लिए,जो भूनक्शा अपना देखना चाहते हैं, वैसे यूजरों के पोर्टल को विभाग ने जारी कर दिया गया है। भूखंड के प्रकार,भूमि का आकार, बॉर्डर क्षेत्र और जमीदार का नाम आदि निकाल सकते हैं। भूमि से सबंधित और भी जानकारी निकालने के लिए उत्तराखंड भूलेख भी हेल्पफुल होगा।

उत्तराखंड भू नक्शा पोर्टल एवं विभाग।

राजस्व बोर्ड (Board of Revenue) द्वारा भू-विवरण को पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। ताकि राज्य के आम नागरिक को इसका सीधा लाभ मिल सके। क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध भूखंड के डाटा को देखना बहुत ही सरल हो जाता है। घर बैठे ही सभी कार्य तथा डिटेल्स को चेक कर पाएंगे।

भू नक्शा ऑनलाइन ऐसे देखें-

  • Step-1: सबसे पहले ‘ऑफिसियल वेबसाईट‘ को खोलें।
  • Step-2: फिर, राज्य, जिला, तहसील तथा गाँव नाम को चयन करें।
  • Step-3: इसके बाद खसरा नंबर (प्लॉट संख्या) पर क्लिक करें। (नोट: उदाहरण के लिए हमनें खसरा संख्या क्लिक करने का तीर से हाईलाइट किया है ताकि समझने में आपको हेल्प मिल सके।)
Bhunaksha Uttarakhand check
  • Step-4: फिर, Plot Info में Map Report पर क्लिक करना है।
  • Step-5: सिलेक्ट रिपोर्ट में दो विकल्प दिखाई देगा- (1) Single Plot और (2) All Plots of Same owner में से चुनें।
  • Step-6: अब, Show Report PDF बटन पर क्लिक करें।

भूनक्शा में Layers के प्रकार सूची-

लेयर्स फ़िल्टर की मदद से भूनक्शा में उपस्थित रास्ता,नदी,डिवाइड तथा अन्य सभी जिन्हें नीचे सूचीबध्य किया गया है-

रोड रास्ता केंद्रलाइनपार्टि पुराण
विलेज डिवाइडनदी मर्ज
सरहाडी नदी केंद्रलाइनबंजर
पगडण्डीधार
मकानातदोहाड्डा / तिहाड्डा / टिकोना
अन्य

विभाग के संपर्क विवरण

फोन नंबर: 0135-2666304, 0135-2666308

मुख्य कार्यालय: राजस्व बोर्ड,  देहरादून-248001

Was this article helpful?
YesNo