छत्तीसगढ़ भू नक्शा (CG Bhunaksha) ऑनलाइन देखें, खसरा नक्शा तथा प्लॉट बॉर्डर निकालें।

cg bhunaksha

छत्तीसगढ़ राज्य के आम नागरिक अपने भूमि का भूनक्शा को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं, क्योंकि राज्य के राजस्व विभाग ने पोर्टल के माध्यम से CG BhuNaksha को ऑनलाइन जारी कर दिया है। क्या आप अपना भूखंड का नक्शा विवरण निकालने का सोच रहें हैं, तो चिंता बिल्कुल न करें। छत्तीसगढ़ भू नक्शा से भूमि की जानकारी जैसे- खाता नंबर,प्लॉट संख्या,भू खंड का क्षेत्रफल तथा भूमि के स्वामी का नाम इत्यादि विवरण को सरलता से देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा तथा विभाग।

भू नक्शा अर्थात भूमि का नक्शा जो किसी जमींदार के नाम से पंजीकृत होता है। वही उस भूमि का मालिक होता है। राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भू नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। इच्छुक यूजर अपना भूमि के जानकारी को भूनक्शा निकाल कर सबंधित कुछ विवरण देख सकते हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के भुईयां पोर्टल भी भूमि से रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए उपयोग में ले सकते हैं।

भू नक्शा ऑनलाइन चेक करें।

  1. ऑफिसियल साइट को पहले खोलें।
  2. जहां पर जिला नाम,तहसील नाम, RI और गाँव नाम को चयन करें।
  3. इसके बाद नक्शा शो होगा, जिसमें अपना खसरा नंबर पर क्लिक करें।
  4. उदाहरण के लिए हमनें 48 खसरा नंबर को हाइलाइट तीर के माध्यम से दिखाया है।
  5. जिससे उस प्लॉट का विवरण जैसे- नाम, क्षेत्रफल,खसरा नं०,पता आदि को देख सकते हैं।
  6. नीचे Reports के पास खसरा नक्शा और खसरा विवरण का विकल्प में से क्लिक कर ओर अधिक डिटेल्स निकाल पाएंगे।
cg bhunaksha

प्लॉट का बॉर्डर लंबाई निकालें।

  • पहले CG-भूनक्शा के साइट को खोलें और भूनक्शा देखने के प्रक्रिया को दोहराएं।
  • फिर, पेड़ (Tree) आइकान को क्लिक करना है और फिर जिस भी प्लॉट / खसरा संख्या पर क्लिक करें।
  • अब, Custom Layers सेक्शन में स्थिति Border Length बॉक्स पर क्लिक करना है।
plot border length by cg bhunaksha

विभाग के संपर्क विवरण।

फैक्स नंबर: 0771 2237480, 2234579

ईमेल आईडी: clr-cg@nic.in

मुख्य कार्यालय: ब्लॉक-2, प्रथम तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर- 492002

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

Q. खसरा आईडी कैसे निकाल सकते हैं?

खसरा आईडी निकालना बहुत सरल है इसके लिए भूनक्शा देखने की प्रक्रिया को दोहराएं और Reports सेक्शन में स्थिति खसरा विवरण लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

Q. CG Bhunaksha पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

ऑफिसियल पोर्टल को खोलने पर हेडर पर स्थित Login ऑप्शन पर क्लिक कर अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन कर पाएंगे।

Q. खसरा नक्शा PDF में डाउनलोड करें?

ऑफिसियल साइट को खोलें=>भूनक्शा निकालने की प्रक्रिया को करें=>खसरा नक्शा पर क्लिक करें=>अब उपयुक्त नक्शा को PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

Was this article helpful?
YesNo